औरैया // अयाना अवैध स्टैंडों को हटाने के निर्देश के तीसरे दिन जिले में कुछ स्थानों पर पुलिस सख्त नजर आई अयाना क्षेत्र में अवैध स्टैंड पर खड़े 8 से अधिक आटो पुलिस ने सीज कर दिए आटो चालक थाने पहुंच रोजी रोटी छिनने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी वहीं पुलिस की कार्रवाई देख कुछ वाहन चालक मौके से भाग निकले आटो, टेंपो व अन्य प्राइवेट वाहनों के लिए संचालित अवैध स्टैंडों को 24 घंटे में बंद कराए जाने के मुख्यमंत्री ने आदेश दिए थे 48 घण्टे बीत जाने के बावजूद भी अब तक जिले में इसका कोई खासा असर नहीं दिखा शनिवार को अयाना पुलिस हरकत में आई थाने की पुलिस ने सीएचसी के पास अवैध स्टैंड पर खड़े 8 से अधिक आटो को सवारियां भरते पकड़ लिया पुलिस आटो को पकड़ कर थाने ले गई और सीज कर दिया दौड़ रहे अवैध चार ऑटो सीज भी किए गए हैं इसके साथ ही डग्गामार, ओवरलोड, ऑटो व वैन सहित 21 वाहनों के चालान काटे गए इससे पूरे दिन वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा सीज किए गए आटो के चालक थाने के बाहर एकत्र हुए उनका कहना था कि जब क्षेत्र में एक भी वाहन स्टैंड नहीं है तो वह वाहन कहां खड़े करें यदि आटो चलाना बंद कर दिया तो परिवार का भरण पोषण में परेशानी होगी थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर अवैध स्टैंड पर खडे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
औरैया :- अवैध टेंपो स्टैंड पर खड़े मिले 8 से अधिक आटो को पुलिस ने किया सीज।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know