ऑपरेशन गैंगेस्टर : प्रशासन की बड़ी कार्यवाही एक करोड़ 84 लाख, 71 हजार संपत्ति कुर्क जानें पूरा मामला

गोंडा प्रशासन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में ऑपरेशन गैंगेस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए एक करोड़ 84 लाख, 71 हजार संपत्ति कुर्क किया गया है।

Updated: May 22, 2022 07:44:43 pm

योगी सरकार अपनी दूसरी पारी में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का निर्देश दे रही है। इसके कारण अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। जनपद में अब तक करीब आधे दर्जन से अधिक गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध संपत्ति जप्त की कार्यवाही की गई है। रविवार को क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार तरबगंज की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के इंदल यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी ग्राम दुर्गागंज मांझा 4 नफर अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया था। इसी परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट के वाद संख्या सरकार बनाम इन्दल यादव के विरुद्ध धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश पारित किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण, उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी तरबगंज व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर इन्दल यादव की अपराध से अर्जित की गई मकान मोटरसाईकिल कृषि योग्य भूमि सहित 01 करोड़ 84 लाख, 71 हजार 186 रूपये की सम्पत्ति जब्त की गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी तरबगंज ने बताया जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में नवाबगंज थाना क्षेत्र के इंदल यादव के विरुद्ध संपत्ति जप्त की कार्यवाही की गई है। इस दौरान करीब दो करोड़ की संपत्ति कुर्क किया गया है। बताते चलें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के इंदल यादव के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। आरोप है कि उन्होंने अपने दबंगई के बल पर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित किया था। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान गैंगस्टर एक्ट के अपराधी की कृषि योग्य भूमि मकान मोटरसाइकिल को जप्त किया गया ह। 
गोंडा रिपोर्ट_प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने