आनंद कानन (काशी) में आनंद देने के लिए 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर उनके संसदीय क्षेत्र काशी की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अमृत सरोवर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से मानीटरिंग शुरू हो गई है। इसके चलते इन सरोवरों के निर्माण के पूर्व चिन्हांकन का कार्य शुरू हो गया है। अमृत सरोवर की गहराई तकरीबन दो मीटर होगी। यहां पर जल की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी मौसम में पानी का जलस्तर बरकरार रहे। भूजल स्थिति को बेहतर करने की दिशा में यह सरोवर काफी कारगर होंगे। मनरेगा कन्वर्जेंन्स, क्षेत्र पंचायत निधि और ग्राम पंचायत निधि से सरोवर की रिटेनिंग वॉल, चहारदीवारी, इंटरलॉकिंग, फूडकोर्ट, स्टोनपिचिंग, पैडल वोट, ग्रीन एरिया, फव्वारे लगाए जाएंगे। यहां प्रकाश की भी व्यवस्था की जाएगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र में अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य है। सरोवर के चारों ओर पौधरोपण होगा। सरोवर में नौकायन और टहलने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक गांवों को चयनित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सरोवर का नाम उस गांव के किसी बलिदानी या ऐसे राष्ट्रीय धरोहर के नाम पर रखा जाएगा, जिसने देश की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया हो।
आनंद कानन में बनेंगे 75 अमृत सरोवर, काशी की सुंदरता में लगेंगे चार चांद
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know