औरैया // कोरोना संक्रमण की चौथी लहर को लेकर भले ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क न हो, पर जनपद में 2 दिनों में कुल में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं टीकाकरण की रफ्तार बेहद सुस्त देख शासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है जनपद में 12 से 14 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण काफी धीमा चल रहा है बाजारों से लेकर भीड़भाड़ स्थान वाली जगहों पर भी कोविड नियमों की अनदेखी हो रही है सरकारी दफ्तरों से कोविड हेल्प डेस्क नदारद है रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आने जाने वाले लोगों की न तो जांच हो रही और न ही को रोकटोक है यही कारण है कि तीन के अंदर जिले में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इनमें से एक शनिवार को संक्रमित पाया गया मरीज भी शामिल है ये वे लोग हैं, जिनकी कहीं बाहर से आने की हिस्ट्री नहीं है बल्कि बदलते मौसम के साथ हल्की खांसी, जुकाम व गले में खरास के साथ कमजोरी महसूस हुई तो जांच कराई जांच में ही पता चला कि वह कोराना संक्रमित है अब विभाग भी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के साथ संपर्क में आने वालों की जांच करा कर सख्ती बरतने की बात कह रहा है।
CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में कोरोना के 7 सक्रिय मरीज है इससे चौथी लहर के संकेत मिल रहे हैं, जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनकी हिस्ट्री पता लगाई जा रही है अधिकांश लोग जिले में ही रहकर संक्रमित हुए है सभी को अलर्ट किया गया है, जांच व टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है इन जगहों पर है एक्टिव केस अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में 1 युवती कंचौसी बाजार, 2 युवक मिलक औरैया, 1 युवक खरका दिबियापुर, ककराही दिबियापुर के 2 डाक्टर, इसी गांव की एक महिला, रहमतगंज खानपुर का एक व्यक्ति संक्रमित है विभाग ने सभी को होम आइसोलेशन में रखा है और लगातार निगरानी की जा रही है वहीं जिला प्रशासन ने संकेत दिए कि कोरोना की रफ्तार बढ़ने से जनपद में मास्क अनिवार्य किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know