परिवहन निगम के संविदा चालक और परिचालकों के लिए खुशखबरी है। अब वह 65 वर्ष की आयु के बाद सेवानिवृत्त होंगे। पहले उनकी सेवा अवधि 60 वर्ष थी। संविदा चालकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है।परिवहन निगम के प्रबंधन निदेशक आरपी सिंह ने इस संबंध में प्रदेशभर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिया है। वाराणसी परिक्षेत्र में परिचालकों की कमी नहीं है लेकिन चालकों की संख्या काफी कम है। वर्तमान में 326 बस चालक है। जबकि, 900 चालक की आश्वयकता है। नियमित चालक और परिचालकों के सेवानिवृत्त होने के बाद यहां कर्मचारियों की और कमी हो गई है। इसे देखते हुए चालक और परिचालक की कार्य अवधि पांच साल और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ताकि, बसों के संचालन में कोई रुकावट नहीं आए। वाराणसी परीक्षेत्र के आरएम केके तिवारी ने बताया कि चालक-परिचालक की कार्य अवधि बढ़ाई गई है। इससे राहत मिलेगी।
संविदा चालक-परिचालक 65 वर्ष में होंगे सेवानिवृत्त
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know