मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर:- कटरा वार्ड में लगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 56 लोगों ने उठाया लाभ
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। जनपद जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर नगर के कटरा मोहल्ले में बुधवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 56 लोगों ने उठाया लाभ और संचारी रोगों के रोकथाम बचाव व सावधानियां सीखा। जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत बदल रहे मौसम को ध्यान में रखते हुए मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद व हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट की ओर से कटरा वार्ड में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुबह साढ़े आठ बजे से डेढ़ बजे तक कुल पचास से अधिक लाभार्थियों ने जन जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर संचारी बीमारियों के संबंध में जानकारी बचाव, उपाय और बीपी, वजन, एसपीओ2 जैसे निःशुल्क जांच का लाभ उठाया। वेलनेस ट्रस्ट के डायरेक्टर व स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे ने बताया कि गर्मी व लू का मौसम चल रहा है जिसमें हम सभी को विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है जिससे हम सब बीमारियों के चपेट में आने से बच सके। उन्होंने बताया कि गर्मी में घर से निकलने से पहले पानी पीएं तब शरीर को कपड़े से ढंक कर निकलें और फूल बांह के कपड़े पहनें सर पर गमछा या तौलिया रखें और धूप में बच्चों को घर से बाहर न निकलनें दें ज्यादातर खाने में खीरा ककड़ी का प्रयोग करें। और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, घर में व आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें इससे हम काफी हद तक बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू, सभासद आलोक गुप्ता,सभासद धर्मेन्द्र कुमार व मीडिया साथी सूरज विश्वकर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know