औरैया // विकास खंड अजीतमल में बुधवार को मीटिंग के दौरान ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक इसमें क्षेत्र के विकास कार्य के लिए चार करोड़ से अधिक रुपये की योजनाएं प्रस्तावित की गईं है बैठक में पिछले वर्ष की कार्रवाई की पुष्टि के बाद बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गोवंश आश्रय स्थल, प्रधानमंत्री आवास सहित समाज कल्याण के विभिन्न पेंशन योजना कार्यक्रम, मनरेगा योजना, बेसिक शिक्षा, कृषि कार्यक्रम, राज्य वित्त एवं 15वें वित्त, सिंचाई, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ पेयजल आदि पर विशेष चर्चा की गई दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने क्षेत्र पंचायत में होने वाले विकास कार्यों के संबंध पर योजनाओं की चर्चा की चिकित्सा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद न होने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय ने क्षेत्र में एक दर्जन अमृत सरोवर व प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका बनाने पर चर्चा की सदन में उपस्थित सभी सदस्यों की ओर से दीं कार्य योजनाओं के बाद चार करोड़ से अधिक की योजनाएं प्रस्तावित की गईं बैठक में जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, आशू पाल, उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार, बीडीओ अवधेश कुमार, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, जेई लघु सिंचाई, एडीओ कृषि अखिलेश मिश्रा, अकाउंटेंट अजय मिश्रा सहित क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्य व प्रधान आदि मौजूद रहे।
औरैया :- 4 कारोड़ से अधिक की योजनाओं से होगा क्षेत्र पंचायत का विकास कार्य।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know