योगी सरकार का अपराधियों के विरुद्ध चल रहा अभियान, सरगना सहित 40 लाख की संपत्ति कुर्क इन पर कसा शिकंजा

गोंडा योगी सरकार के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी है। जिससे माफियाओं में हड़कंप मच गया है। डीएम ने गैंग के सरगना सहित गैंगस्टर एक्ट के चार आरोपियों की 40 लाख की संपत्ति कुर्क की कार्यवाही की गई है।

गोंडा

Published: May 05, 2022 04:10:30 pm

सरकार के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारी भी पूरी तरह से एक्शन में है। ऐसे में एक तरफ जहां दबंगों के कब्जे से बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीने मुक्त कराई जा रही हैं। वही अपराध के बल पर माफियाओं द्वारा खड़ी की गई बेनामी संपत्ति पर भी कार्यवाही हो रही है। अभी 3 दिनों पूर्व तहसीलदार ने खुद ट्रैक्टर चलाकर डीएम के निर्देश पर जहां 56 बीघे जमीन भू माफियाओं के कब्जों से मुक्त कराई है। वहीं डीएम की एक और बड़ी कार्यवाही करके माफिया को एक बड़ा संदेश दिया है। इससे पहले कई माफिया की करोड़ों रुपए की संपत्ति जप्त की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया गैंगेस्टर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना सहित चार गैंगस्टर अपराधियों की लगभग 40 लाख की संपत्ति कुर्क कर दी है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे अपराधियों पर कार्यवाही चलती रहेगी। जिन्होंने अपराध के बल पर अकूत संपत्ति अर्जित किया है। शासन के निर्देश पर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। कहा कि सरकारी जमीनों पर जहां भी भू माफिया व दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उन्हें एक मौका है कि वह स्वेच्छा से सरकारी जमीन को खाली कर दें। प्रशासन की कार्यवाही में सरकारी जमीन खाली कराने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।
गोंडा रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा.
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने