प्रशासन की बड़ी कार्रवाई शराब माफिया के इतने लाख की संपत्ति हुई कुर्क, कई माफिया प्रशासन के रडार पर जानें पूरा मामला

गोंडा योगीराज में माफिया पर ताबड़तोड़ कार्यवाही हो रही है। डीएम के आदेश पर शराब माफिया की 35 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है। जिससे समाज विरोधी तत्व के बीच हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे माफियों पर देर सबेर कार्यवाही तय मानी जा रही है।गोंडा



Published: May 06, 2022 11:05:37 am

अपराध के जरिए अकूत संपत्ति खड़ी करने वालों की खैर नहीं है। सरकार के निर्देश पर प्रशासन ऐसे माफियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है। अब तक करीब आधा दर्जन माफिया के करोड़ों रुपए से अधिक की संपत्ति जहां जप्त की गई है। वहीं कई मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। गैंगस्टर शराब माफिया अश्वनी जायसवाल की डीएम डा0 उज्जल कुमार के आदेश पर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती,सीओ संजय तलवार व कोतवाल संजय कुमार गुप्ता की मौजूदगी में डुग्गी मुनादी कराते हुए लाखों रूपये के मकान को कुर्क करके सील कर दिया गया। शराब का अवैध कारोबार करने वाले अश्वनी जायसवाल पुत्र शिव कुमार जायसवाल निवासी कटहर बुटहनी मजरा खपरिहवा वर्तमान में पीलखाना मनकापुर के खिलाफ वर्ष 2021 में गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत हुआ था।जिसमें इन्हें गैंगलीडर बनाया गया था।इनके साथी गिरजेश सोनी ,विजय जायसवाल,संजय जायसवाल,कवलजीत वालिया, बब्लू सिंह को गैंग सदस्य बनाया गया था। डीएम की कोर्ट पर सरकार बनाम अश्वनी जायसवाल आदि के मामले में जिला मजिस्ट्रेट डा0 उज्जल कुमार ने इस मामले में आरोपी सभी लोगों की सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश पारित कर दिया । इसी क्रम में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने गैंगस्टर /शराब माफिया का 1500 वर्ग फुट में बना मकान/दुकान जिसमें मेसर्स अश्वनी गौ ग्रास इन्डिया फीडस् के नाम दुकान चल रही थी। जिसकी सरकारी कीमत 35 लाख रूपये थी। उसे कुर्क कर दिया गया है। इस मौके पर एसडीएम,सीओ,कोतवाल के साथ साथ भारी पुलिस बल व जनता के तमाम लोग मौजूद रहे। इस संबंध में उप जिला अधिकारी मनिकापुर कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शराब माफिया अश्वनी जयसवाल के मकान जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है। उसे कुर्क कर दिया गया है। इन्होंने अवैध शराब का कारोबार कर अकूत संपत्ति इकट्ठा किया था। जिसकी जांच चल रही है।
गोंडा रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने