दिनांक-12.05.2022
*प्रदेश स्तर का चिन्हित माफिया अपराधी रिजवान जहीर की 3 करोड़ 26 लाख 63 हजार 779 रूपये की सम्पत्ति कुर्क/जप्त की गई।*
*श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट* महोदय के आदेश के क्रम में *पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सक्सेना* के निर्देशन में एवं *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री कुंवर प्रभात सिंह* के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर, प्रभारी निरीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान को0 गैसड़ी के नेतृत्व में:-
आज दिनांक 12 मई 2022 को जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हितअपराधी/माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना- तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर के वाद संख्या 195/22 व बलरामपुर पुलिस की आख्या पर विचारोपरान्त दिनाँक 12.05.2022 को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत माफिया अपराधी रिजवान जहीर पुत्र स्व जहीरूल्हक,निवासी तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनो की स्थित तुलसीपुर की कुल 3,26,63,779 रुपये की सम्पत्ति जिसका विवरण निम्नवत है-
1. गाटा संख्या- 298 मि0 रक्बा 1.313 हे0
2. गाटा संख्या- 295 रकबा 0.162 हे0
3. उसमे बना मकान/कोठी एंव उसमे मौजूद सामान
*उक्त जप्त/कुर्क सम्पत्तियो की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 26 लाख 63 हजार 779 रूपये है।*
*टीम का विवरण*
1.क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री कुंवर प्रभात सिंह
2. प्र0नि0को0 गैसड़ी श्री मय हमराह फोर्स
3.पुलिस व राजस्व टीम
*मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*बलरामपुर*👇
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know