*जरूरी सूचना कृपया ध्यान दें* आप सभी को अवगत कराना है कि सोशल मीडिया पर सरकार को बदनाम करने की नियत से बहुत ज्यादा फर्जी मैसेज राशन कार्ड को लेकर के चलाए जा रहे हैं ;आप सब से अनुरोध है कि फर्जी खबरों से बचें, राशन कार्ड जो पात्र गृहस्थी वाले हैं उसमें मोटरसाइकिल होने पर या पक्का मकान होने पर कैंसिल होने का कोई नियम नहीं है ,*नियम यह है की आपकी आमदनी 25000 मासिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ,मकान यदि खुद का बनाया हुआ है तो लगभग 900 वर्ग फीट से ज्यादा नहीं होना चाहिए यदि पैतृक है तो आपको मकान के साइज को लेकर के डरने की जरूरत नहीं है*।Ac नहीं होना चाहिए घर में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए , 5 किलोवाट से ज्यादा घर का लोड नहीं होना चाहिएl*मोटरसाइकिल और पक्के मकान का नियम केवल अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए (जो लाल रंग का होता है) हैं, जो अंत्योदय कार्ड धारक हैं उनके पास मोटरसाइकिल और पक्का मकान नहीं होना चाहिए* l मोटरसाइकिल और पक्का मकान होने पर आपका राशन कार्ड(जो सफेद रंग का है) निरस्त नहीं होगाl यह सूचना कृपया शेयर कर दें जिससे लोगों में जो डर बैठा है वह निकल जाए।
Shobhit Awasthi
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know