औरैया // जनपद में पहले की तुलना में अब गेहूं खरीद में तेजी आई है विपणन वर्ष 2022-23 को लेकर जिले को 51 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है जिसे भेदने के लिए अधिकारी जोर लगाए हुए हैं चौपालों के जरिए किसानों से संपर्क स्थापित करते हुए खरीद को रफ्तार देने की कवायद शुरू है करीब 120 किसानों से 242.84 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। इसमें 84 किसान को 38 लाख रुपये का भुगतान उनके बैंक खातों के माध्यम से किया गया जिले में एक अप्रैल से शुरू हुई गेहूं खरीद की कसरत शुरुआती माह सुस्त रही जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव के सख्त तेवर के बाद हरकत में आए विपणन अधिकारियों ने केंद्र प्रभारियों को निर्देशों का पालन करने के चेतावनी जारी की थी चौपाल और मोबाइल खरीद के जरिये खरीद को रफ्तार देने के लिए कहा गया था सक्रियता का फायदा हुआ गेहूं की खरीद ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया
है। नवीन मंडी समेत 20 केंद्रों पर खरीद प्रभावी है जनपद में अभी तक 120 किसानों से गेहूं की खरीद को सुनिश्चित किया जा सका है जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत सभी कोशिशें हो रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know