*मुर्तिहा पुलिस ने एक अभियुक्त को 24 नंबर पुल के पास से किया गिरफ्तार*




सूरज कुमार शुक्ला

बहराइच मोतीपुर मिहिनपुरवा मुर्तिहा मे शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच व अपर पुलिस अधीक्षक महो०ग्रामीण एवं क्षेत्रा धिकारी मिहीन पुरवा नानपारा के निर्देशन में थानाध्यक्ष मुर्तिहा गणनाथ प्रसाद मय हमराह हे० कांस्टेबल राम मिलन यादव, कांस्टेबल दुर्गेश पांडे, कांस्टेबल आशुतोष प्रजापति थाना कोतवाली मुर्तिहा द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा अपराध से सम्बद्ध अभियुक्त तिलक राम पुत्र मिश्रीलाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी निबिया पुरवा दाखिला सेमरी घटही थाना कोतवाली मुर्तिहा जनपद बहराइच को सेमरी घटही बड़ी नहर के 24 नंबर पुल से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने