समर टैलेंट हब कैंप 2022 का हुआ शुभारंभ
बेजुबान बेसहारा पशु-पक्षियों के पेयजल हेतु अनोखी पहल

बलरामपुर- सदर शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल पब्लिक स्कूल हरिहरगंज बलरामपुर में विद्यालय आपके द्वार टीम के संयुक्त तत्वाधान में समर टैलेंट हब कैंप 2022 का पंच दिवसीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ l कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ पम्मी पांडे ने बताया कि विगत 4 वर्षों से ऑफलाइन/ऑनलाइन माध्यम से प्रत्येक वर्ष मई में समर टैलेंट हब कैंप का पंच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें बच्चे शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों योगा, पेंटिंग मेहंदी, गायन , कला आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हैं lउन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के बाद भी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यालय आपके द्वार टीम के छात्र-छात्रा प्रमुख एवं अभिभावक प्रमुख के सहयोग से कोविड काल के भयंकर प्रकोप के समय भी गांव के प्रत्येक छात्र छात्राओं को लगभग 5 माह तक नि:शुल्क शिक्षा का कार्यक्रम हमारी टीम द्वारा लगभग 30 ग्राम सभाओं में संचालित किया गया था l कार्यक्रम सह-संचालक रवि शंकर तिवारी एवं पुनीत यादव ने बताया कि नि:शुल्क शिक्षा के कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अलावा भी दूसरे विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को बिना भेदभाव के नि:शुल्क शिक्षा दिया गया l
कार्यक्रम संचालक पंकज यादव ने बताया कि समर टैलेंट हब कैंप 2022 के प्रथम दिवस में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बेजुबान बेसहारा पशु पक्षियों के पेयजल की व्यवस्था के लिए लगभग 20 - 25 दिन समस्त छात्र-छात्राएं अपनी व्यवस्था अनुसार एक पात्र में पक्षियों के जल की व्यवस्था करेंगे l विद्यालय शिक्षिका सलोनी पाठक ने बताया कि आज के ही दिन विद्यालय के होनहार छात्र सुहेम इम्तियाज के लिए फेयर वेल पार्टी का आयोजन किया गया l 
कार्यक्रम में रजनीश द्विवेदी, ब्यूटी सिंह, शिवानी सिंह शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अर्चना वर्मा, प्रियांशी पाठक ,निधि पाठक, प्रमोद जायसवाल ,आदर्श यादव, श्रीजा विश्वास ,माही ,प्रिया शर्मा प्रवेश शुक्ला ,रोहित मौर्या ,इरफान अली आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
हिन्दीसंवाद न्यूज
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने