मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 में उ0प्र0 के निर्यात में 30 प्रतिशत की वृद्धि के लिए राज्य के उद्यमियों एवं निर्यातकों सहित प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई दी
गत वित्तीय वर्ष मंे राज्य से होने वाले निर्यात में 35 हजार करोड़ रु0 की वृद्धि से प्रदेश से होने वाला कुल निर्यात बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रु0 हो गया
वर्ष 2017 में प्रदेश का कुल निर्यात लगभग 88 हजार करोड़ रु0 था,
विगत 05 वर्षाें में राज्य से निर्यात में लगभग दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य विकास और समृद्धि के पथ पर तेजी
से अग्रसर, डबल इंजन की सरकार में प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा
राज्य में उद्यमियों, निवेशकों, निर्यातकों को प्रोत्साहित
करने के लिए अनेक कदम उठाए गए, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित
करने के लिए 20 से अधिक क्षेत्र-विशिष्ट नीतियां लागू की गयीं
उद्यमियों, निवेशकों, निर्यातकों की सुविधा के लिए
सिंगल विण्डो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ संचालित किया जा रहा
‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ द्वारा न केवल
परम्परागत उत्पादों को प्रोत्साहन मिला, बल्कि इनके
निर्यात से इन उत्पादों को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिली
निर्यात प्रोत्साहन के लिए राज्य मंे ‘उ0प्र0 निर्यात नीति 2020-25’ लागू की गयी
प्रदेश के प्रत्येक जनपद को जिला निर्यात केन्द्र के रूप में विकसित
करने के लिए सभी जनपदों में जिला निर्यात योजनाएं तैयार की जा रहीं
समस्त जनपदांे में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समितियों के
माध्यम से निर्यातकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा
लखनऊ: 11 मई, 2022
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य विकास और समृद्धि के पथ पर तेजी से अग्रसर है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। राज्य में उद्यमियों, निवेशकों, निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए गये हैं। विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए क्षेत्र-विशिष्ट नीतियां लागू की गयी हैं। उद्यमियों, निवेशकों, निर्यातकों की सुविधा के लिए सिंगल विण्डो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ संचालित किया जा रहा है। प्रदेश दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से ईंज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में राज्य का दूसरा स्थान है। अब टीम यू0पी0 प्रथम स्थान के लिए प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत कुछ वर्षाें में उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए नियोजित प्रयास किये जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप कोरोना संक्रमण की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी प्रदेश ने निर्यात के क्षेत्र मंे यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र के अनुरूप प्रदेश सरकार की ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ द्वारा राज्य में ऐसा वातावरण सृजित हुआ है, जिससे न केवल यहां के परम्परागत उत्पादों को प्रोत्साहन मिला, बल्कि इनके निर्यात से इन उत्पादों को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिली है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निर्यात प्रोत्साहन के लिए राज्य मंे ‘उत्तर प्रदेश निर्यात नीति 2020-25’ लागू की गयी है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद को जिला निर्यात केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए सभी जनपदों में जिला निर्यात योजनाएं तैयार की जा रही हैं। समस्त जनपदांे में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समितियों के माध्यम से निर्यातकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know