जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन योजना के तहत 200 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। टैबलेट मिलने पर विद्यार्थी खुश नजर आए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव और कुलपति निर्मला एस मौर्य ने मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागगत मिशन शक्ति समन्वयक डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने किया,
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को प्रदेश भर में स्मार्ट फोन वितरण का सराहनीय कार्य हो रहा है। स्मार्ट फोन विविध ज्ञान का स्त्रोत तथा उपयोगी ज्ञानार्जन का साधन है। आज मोबाइल फोन समय की आवश्यकता है। इसके बिना इसका उपयोग करने वाले लोगों को अपना जीवन अधूरा सा लगता है। वर्तमान परिवेश में स्मार्ट फोन जीवन का एक बहुत ही उपयोगी, आवश्यक और अभिन्न अंग बन गया है। डिजिटल भारत मानवता के उत्थान का रास्ता है। उन्होंने कहा कि जो छात्र का नाम सूची में नहीं है आने वाले समय में उन छात्रों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति निर्मला एस मौर्य ने कहा टैबलेट के माध्यम से छात्र अपने आप को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल, टैबलेट व लैपटॉप आदि के बिना शिक्षा पूर्ण नहीं हो सकती। बशर्ते इसका प्रयोग सकारात्मक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल व लैपटॉप का प्रयोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रयोग करके सफलता को पाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डा. सोनम ने किया। आभार डॉ विनय वर्मा ने प्रकट किया इस मौके पर प्रोफेसर B.B तिवारी, डॉ रजनीश भाष्कर, परीक्षा नियंत्रक V.N सिंह वित्त अधिकारी, संजय कुमार राय, S.D.M हिमांशु नागपाल, नायब तहसील दार, कर्मचारी हेमंत कुमार दूबे , कार्यकर्ता छात्र आलोक कुमार मौर्या,सौमित्र तिवारी(एनएसएस),शनि सरोज,विशाल मौर्या (एनएसएस)फार्मेसी, आनंद सिंह(एमबीए HRD) , विवेक पांडेय, अर्पित कुमार श्रीवास्तव आदि रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know