जौनपुर- करंट लगने से 20 वर्षीय नवयुवक की मौत
मल्हनी बाजार में चाट,समोसे की दुकान लगाकर चलाता था परिवार
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर गांव निवासी संतोष मोदनवाल का 22 वर्षीय पुत्र सोनू मोदनवाल करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया तथा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
अफलेपुर गांव का युवक सोनू मोदनवाल के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी। वह मल्हनी बाजार में चाट, समोसे की दुकान लगाकर घर परिवार चलाता था।परिजनो ने बताया बृहस्पतिवार शाम घर का पंखा बिगड़ गया। जिसे वह ठीक करने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान पंखे मे करंट उतरने लगा और वह करंट की चपेट में आ गया जब तक कोई समझता तब तक सोनू बुरी तरह से झुलस चुका था। आनन-फानन में परिजनों ने निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर दौड़े, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान सोनू को मृत घोषित कर दिया, मृत्यु की खबर लगते ही परिजनों में हाहाकार मच गया, देर रात सोनू का अंतिम संस्कार कर दिया गया बाजार वासियों ने बताया कि सोनु की दर्दनाक मौत ने पूरे मल्हनी बाजार की आंखें नम कर दी बाजार हम सब के जुबां पर हर वक्त सोनू का ही नाम आता था। लोगो ने बताया कि सोनू एक हंसमुख किस्म का युवक था हर वक्त वह लोगो के लिए छोला व समोसा तैयार रखता था कभी किसी को नाराज नहीं होने देता था सबको हंसाता ही रहता था। उसके जाने से परिवार के साथ साथ पूरे बाजार की खुशी छीन गई। सोनू के पिता संतोष मोदनवाल का अपने नौजवान बेटे को खोने पर रो रो कर बुरा हाल हो गया पिता ने बताया कि हम सब को कभी उम्मीद नहीं थी कि हमारा बेटा हम सब को छोड़ कर चला जाएगा सोनू अपने परिवार में सबसे बड़ा था तथा सोनू दो भाई थे और तीन बहने पूरे परिवार का गुजर-बसर सोनू द्वारा लगाए गए दुकान से चलता था सोनू की मौत ने पूरे बाजार के लोगों की आंखें नम कर दिया। शोकाकुल परिवार को हिम्मत और साहस दिलाने के लिए रात से ही लोगों का आना जाना लगा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know