विशेष लोक अदालत के माध्यम से प्रदेश भर में 1990 वादों का किया गया निस्तारण
लखनऊ, 29 मई, 2022
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में लम्बित ।तइपजतंजपवद ।बजए 1940 एवं ।तइपजतंजपवद ।दक ब्वदबपसपजपवद ।बजए 1996 अन्तर्गत लम्बित वादों के लिए आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में विशेष लोक अदालत का आयोजन माननीय न्यायमूर्ति श्री राजेश बिन्दल, मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ;न्ण्च्ण् ैस्ै।द्ध व माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ;न्ण्च्ण् ैस्ै।द्ध के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया।
यह जानकारी देते हुए सचिव उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि विशेष लोक अदालत में विशेषकर उक्त अधिनियम के निष्पादन वादों के अधिकतम निस्तारण पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस विशेष लोक अदालत में विभिन्न जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 1990 वादों का निस्तारण किया गया।
लखनऊ, 29 मई, 2022
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में लम्बित ।तइपजतंजपवद ।बजए 1940 एवं ।तइपजतंजपवद ।दक ब्वदबपसपजपवद ।बजए 1996 अन्तर्गत लम्बित वादों के लिए आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में विशेष लोक अदालत का आयोजन माननीय न्यायमूर्ति श्री राजेश बिन्दल, मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ;न्ण्च्ण् ैस्ै।द्ध व माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ;न्ण्च्ण् ैस्ै।द्ध के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया।
यह जानकारी देते हुए सचिव उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि विशेष लोक अदालत में विशेषकर उक्त अधिनियम के निष्पादन वादों के अधिकतम निस्तारण पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस विशेष लोक अदालत में विभिन्न जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 1990 वादों का निस्तारण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know