हिन्दी संवाद न्यूज हरदोई
ब्यूरो चीफ शोभित अवस्थी
आज दिनांक 17/05/2022 को क़स्बा बावन मे स्थित नारायण बालिका डिग्री कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क के किनारे मिला ।आस पास व्यक्तियों से पूछा गया तो बताया की  उक्त व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त है जिसे किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मृत्यु हो गई  । मृतक व्यक्ति का हुलिया - उम्र करीब 65 वर्ष , सफ़ेद रंग की दाढ़ी ,गेहुआ रंग ,एकहरा बदन ,  
पहनावा - बैगनी रंग का शर्ट ,नीले रंग की लाइनदार लूंगी , दाहिने पैर मे काले रंग का चप्पल ।मृतक का बाया हाथ टूटा हुआ , नाक  कान से खून निकल रहा है   व मृतक के  सीने व बाए हाथ  पर चोट का निशान है ।
उपरोक्त व्यक्ति के सम्बंध मे कोई जानकारी / पहचान होने पर तत्काल निम्न नम्वरो पर सूचित करे

प्रभारी निरीक्षक लोनार - 9454403561
चौकी इंचार्ज बावन  - 8707412534

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने