*15 मई को दिल्ली मे होगा डांस रियलिटी शो _महेश शर्मा*
दिल्ली _ दिनांक 15मई 2022 को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के अमीर खुसरो ऑडिटोरियम में बाबा पुरंजति महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक राज्य स्तरीय डांस रियलिटी शो का आयोजन किया गया है जिसमे पूरे दिल्ली से करीब 200 बच्चों को आमन्त्रित किया गया है विजेताओं को विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 21000 रूपए के नकद पुरस्कार और ट्राफी मेडल आदि से सम्मानित भी किया जायेगा, इस आयोजन का मैनेजमेंट एसयूवी कम्पनी, और सेलिब्रिटी हाउस के द्धारा संयुक्त रूप से किया जायेगा, इस आयोजन के प्रोड्यूसर महंत महेश चंद शर्माजी, डायरेक्टर, सुरज शर्मा जी, ऑर्गनाइजर सुरज जायसवाल जी होंगे, मुख्य अतिथि के रुप मे सुरेंद्र कालीरमण एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, प्रह्लाद सिंह साहनी जी एमएलए चांदनी चौक, प्रशांत रोहतगी बबू खलीफा, सुमन कुमार गुप्ता, हर्ष शर्मा जी होंगे, इस आयोजन के बारे में शर्मा जी ने बताया कि कोविड के बाद बच्चो में सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में शामिल होना मना हो गया था इसलिए बच्चों को उत्साहित करने के लिए इस प्रोग्राम को करवाया गया है, और भविष्य में एक राष्ट्रीय स्तर का रियल्टी शो जल्दी ही आयोजित किया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know