जौनपुर। 15 योजनाओं के 500 लाभार्थियों को मिला स्वीकृति प्रमाण पत्र
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सहित जनपद के समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन, सम्मेलन का किया गया सजीव प्रसारण। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन, कलेक्ट्रेट सभागार सहित समस्त विकास खण्ड सहित कृषि विज्ञान केंद्र अमहित एवं बक्शा में किया गया। इस दौरान 15 योजनाओं के 500 लाभार्थियों को योजनाओं का स्वीकृति प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा दृवेदी एवं कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला द्वारा वितरित किया गया। समस्त विकासखंडों में जनपद की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के सैकड़ों लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से किये गए संवाद कार्यक्रम/उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know