ऊर्जा राज्यमंत्री ने की विद्युत सुरक्षा निदेशालय के कार्यों की समीक्षा

अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की समयावधि को कम किया जाए

संविदा पर कार्यरत लाइनमैन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए
-डा0 सोमेन्द्र तोमर

लखनऊ: 18 मई, 2022
प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने आज विभूति खण्ड, लखनऊ स्थित विद्युत सुरक्षा निदेशालय के कार्यों एवं संरचना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की समयावधि को कम किया जाए, जिससे कि उन्हें विद्युत कनेक्शन लेने में अनावश्यक देरी न हो।
ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन एवं अन्य कार्मिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी विद्युत विभाग की रीढ़ हैं। इन्हें कार्य के दौरान जरूरी उपकरण दिये जाए और जिससे सावधानियां भी बरती जाए, जिससे कि कम से कम दुर्घटनायें हो सके। उन्होंने कहा इन कार्मिकों का दुर्घटना बीमा भी कराया जाए, जिससे किसी भी अनहोनी पर उनके आश्रितों को इसका लाभ मिल सके। राज्यमंत्री ने विभाग में ठेकेदारों के पंजीकरण परीक्षा को जोन स्तर पर भी कराने के निर्देश दिये।
ऊर्जा राज्यमंत्री ने निदेशक विद्युत सुरक्षा को निर्देशित कि विद्युत सुरक्षा के मानकों का पूर्णतः पालन किया जाए जिससे कि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और लोगों को होने वाली जन-धन की हानि से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा की एनओसी देते समय किसी भी उपभोक्ता को इसमें ढिलाई न दी जाए। इस दौरान उन्होंने निदेशालय का निरीक्षण भी किया और कर्मचारियों को कार्यालय समय से आने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में विद्युत सुरक्षा निदेशक एवं निदेशालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने