सेवायोजन कार्यालय में 07 मई को आयोजित होगा रोज़गार मेला
बहराइच 04 मई। जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में मिशन रोजगार अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले के कड़ी में 07 मई 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट एआरटीओ कार्यालय, बहराइच में रोज़गार मेला आयोजित होगा। जिसमें जे.के. आटो मोबाइल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इण्टरप्राइजेज़ द्वारा इलेक्ट्रीशिन पद हेतु आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण तथा बॉयोटेक रिसर्च इन्टीट्यूट इण्डिया द्वारा फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोज़गार युवक-युवतियों को जाब लोकेशन बहराइच, गोण्डा, अयोध्या एवं गोरखपुर के लिए रू. 12500 वेतन देस वेतन पर नियोजित किया जायेगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि 07 मई 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित होकर रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know