पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह कल 06 मई से 09 मई तक
मथुरा, मैनपुरी, एटा, हाथरस तथा फिरोजाबाद के भ्रमण पर
लखनऊ: 05 मई, 2022
उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह कल 06 मई से 09 मई, 2022 तक विभिन्न जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान पर्यटन मंत्री कल ऋषिकुल इण्टरनेशलन स्कूल महावन, मथुरा में 03 दिवसीय अमृत रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया है। इसके उपरांत मा0 मंत्री जी जनपद फिरोजाबाद पहुंचेगें और वही पर रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 07 मई को जनपद मैनपुरी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें और पूर्वान्हन शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग, करहल रोड मैनपुरी में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करके संबधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित करेंगे। अगले दिन 08 मई को सिरसागंज स्थित अपने आवास पर आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात शाम को पी.डी.जैन इण्टर कालेज, ग्राउण्ड फिरोजाबाद में एस.के.एच. न्यूज महोत्सव एवं शिल्प ग्राम मेले में शामिल होंगे।
पर्यटन मंत्री 09 मई, 2022 सोमवार को दोपहर में जिला सहकारी बैंक सभागार जेल रोड, एटा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के त्तवाधान में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्री बबलू चौहान जी द्वारा आयोजित किया गया है। इसके पश्चात अपरान्ह लगभग 02 बजे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में भाग लेगें। यह कार्यक्रम श्री जोगेन्द्र कुमार जी जिलाध्यक्ष द्वारा आयोजित किया गया है।
इसके पश्चात पर्यटन मंत्री शाम को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शहीद स्मारक संजय पैलेस, आगरा से शोभा यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। इसका आयोजन श्री भवर सिंह चौहान जी द्वारा किया गया है। इसके उपरांत सिरसागंज फिरोजाबाद स्थित अपने निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know