हज यात्रियों के सुविधार्थ प्रदेष सरकार की ओर से भेजे जाने वाले ख़ादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) हेतु आवेदकों का चयन लाट्री द्वारा कल 04 मई को किया जायेगा
लखनऊ: 03 मई, 2022
हज सत्र-2022 में जाने वाले हज यात्रियों के सुविधा एवं मार्गदर्षन के लिए उत्तर प्रदेष सरकार की ओर से भेजे जाने वाले ख़ादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) हेतु प्रदेष में कार्यरत सरकारी कर्मियों से प्राप्त आनलाइन कुल 343 आवेदन में से 58 आवेदकों का चयन मुख्य सूची व 06 आवेदकों का चयन प्रतीक्षा सूची के लिए लाट्री के माध्यम से कल 04 मई, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे कल्याण भवन, समाज कल्याण निदेषालय मीटिग हाल, 3-पराग नरायण रोड, लखनऊ में आयोजित एक समारोह में किया जायेगा।
उ0प्र0 राज्य हज समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा विषिश्ट अतिथि श्री दानिष आज़ाद अंसारी, राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज के अतिरिक्त अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य हज समिति व सदस्य, विधान परिशद, श्री मोहसिन रज़ा जी प्रतिभाग करेंगे।
लखनऊ: 03 मई, 2022
हज सत्र-2022 में जाने वाले हज यात्रियों के सुविधा एवं मार्गदर्षन के लिए उत्तर प्रदेष सरकार की ओर से भेजे जाने वाले ख़ादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) हेतु प्रदेष में कार्यरत सरकारी कर्मियों से प्राप्त आनलाइन कुल 343 आवेदन में से 58 आवेदकों का चयन मुख्य सूची व 06 आवेदकों का चयन प्रतीक्षा सूची के लिए लाट्री के माध्यम से कल 04 मई, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे कल्याण भवन, समाज कल्याण निदेषालय मीटिग हाल, 3-पराग नरायण रोड, लखनऊ में आयोजित एक समारोह में किया जायेगा।
उ0प्र0 राज्य हज समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा विषिश्ट अतिथि श्री दानिष आज़ाद अंसारी, राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज के अतिरिक्त अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य हज समिति व सदस्य, विधान परिशद, श्री मोहसिन रज़ा जी प्रतिभाग करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know