मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत निर्मित 03 राजकीय बालिका इण्टर कालेज का संचालन प्रारम्भ  



 
बहराइच 24 मई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्र पाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत ब्लाक जरवल के बसहियापाते, फखरपुर के अचौलिया तथा बलहा के गुरुगुटटा में मा. मुख्यमंत्री जी की घोषणा के तहत निर्मित राजकीय बालिका इण्टर कालेजों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित कर दिया गया है। नवनिर्मित राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं हेतु कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा, प्रशिक्षित और योग्य शिक्षकों के माध्यम से पठन-पाठन व शिक्षण कार्य की सुविधा प्रदान की जायेगी। 
डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्र छात्राओं का शैक्षिक स्तर देश के अन्य राज्य/राष्ट्र स्तरीय शैक्षिक बोर्डाे के छात्र/छात्राओं के समकक्ष हो सके तथा उनके अन्दर भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना करने की क्षमता विकसित हो सके इस दृष्टिकोण से परिषद द्वारा कक्षा 9 से 12 स्तर पर एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तकों को अंगीकृत किया गया है। 
डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि इन विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के मानक के अनुसार पुस्तकालय, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अन्तर्गत साइन्स मैथ्स किट साइन्स मेला, एक्पोजर विजिट, आई.सी.टी. योजना एवं स्मार्ट क्लास के प्राविधान, स्पोर्टस एवं फिजिकल एजूकेशन खेल सामग्री तथा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु विशेष सुविधाएं व्यावसायिक शिक्षा का भी प्राविधान रहेगा।
                        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने