औरैया // जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए SP अभिषेक वर्मा ने निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलवा किया है इसमें प्रभारी न्यायालय सुरक्षा निरीक्षक श्यामव्रत सिंह को निरीक्षक अपराध कोतवाली औरैया, क्राइम ब्रांच निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठौर को थाना दिबियापुर, प्रभारी यूपी 112 निरीक्षक श्रीकेश भारती को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा जनपद न्यायालय, क्राइम ब्रांच निरीक्षक दिनेश चंद्र को प्रभारी यूपी 112, उप निरीक्षक भागीरथ सिंह को थाना अछल्दा से बिधूना, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन से अछल्दा, उप निरीक्षक सुशील चंद्र को कोतवाली औरैया से कोतवाली बिधूना भेजा है उप निरीक्षक संजीव कुमार को थाना ऐरवाकटरा से चौकी प्रभारी ऊंचा, उप निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी याकूबपुर, काली चरन को चौकी प्रभारी ककोर से चौकी प्रभारी हरचंद्रपुर, संतोष कुमार को चौकी प्रभारी हरचंद्रपुर से चौकी प्रभारी ककोर, उप निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा को थाना दिबियापुर से पुलिस लाइन, उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह को कोतवाली बिधूना से पुलिस लाइन, उप निरीक्षक देवी सहाय को पुलिस लाइन से थाना फफूंद, उप निरीक्षक अजय पाल सिंह को कोतवाली अजीतमल से चौकी प्रभारी बरौना कला एरवाकटरा, उप निरीक्षक धनपाल सिंह को चौकी प्रभारी बरौना कला से थाना ऐरवाकटरा बनाया है उप निरीक्षक हरकेश को थाना अछल्दा से थाना सहायल, उप निरीक्षक उदय प्रकाश को थाना सहायल से थाना अछल्दा, उप निरीक्षक सूर्यवीर को कोतवाली अजीतमल से कोतवाली औरैया, उप निरीक्षक रामकिशोर को थाना बेला से पुलिस लाइन, उप निरीक्षक प्रेम शंकर यादव को चुनाव सेल से भू-माफिया सेल पुलिस कार्यालय, उप निरीक्षक ओंकार सिंह को पुलिस लाइन से सदर कोतवाली औरैया, उप निरीक्षक जगत सिंह को पुलिस लाइन से सदर कोतवाली, उप निरीक्षक राम शंकर को पुलिस लाइन से कोतवाली अजीतमल, उप निरीक्षक पहलवान सिंह को पुलिस लाइन से थाना अछल्दा स्थानांतरित किया गया है सभी निरीक्षक व उप निरीक्षकों से आदेश के अनुपालन में निर्धारित किए गए थाना कोतवाली में तत्काल चार्ज संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने