औरैया // अयाना यमुना नदी में नहाने के दौरान डूबे जालौन के कुठौंद निवासी तीनों युवकों के शव शनिवार को SDRF की टीम ने ढूंढ निकाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन के शेखपुरा अहीर निवासी गजेंद्र (17), आलमपुर निवासी राज (19) और मोहन (20) तीनों दोस्त थे शुक्रवार सुबह जालौन माता मंदिर के दर्शन करने की बात कहकर वह घर से निकले थे मंदिर में दर्शन करने के बाद वह अयाना के बीझलपुर के पास यमुना में नहाने चले आए। पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों डूब गए। युवकों के डूबने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की, लेकिन दोपहर तक उनका पता नहीं चला इस पर लोगों ने हंगामा किया सीओ प्रदीप कुमार व एसडीएम अखिलेश कुमार ने कानपुर और आगरा से SDRF की टीम बुलाई SDRF व गोताखोरों की टीमें उनके लगातार खोजती रहीं शनिवार दोपहर बाद बीझलपुर पीपा पुल के पास गजेंद्र का शव मिला, जबकि राज व मोहन के शव घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर सिलौवा गाँव के पास मिले एक दूसरे को ढांढस बंधाते रहे परिजन यमुना में डूबने वाले तीनों युवकों के शव मिलने के बाद आलमपुर और शेखपुरा अहीर से पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है 4-4 लाख की मदद का भरोसा देते हुए औरैया सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों से प्रत्येक के परिवार को 4 लाख रुपये की दैवी आपदा के तहत सरकारी मदद दिलाने की बात कही शव मिलने के बाद उन्हें ट्रैक्टर ट्राली से थाने भेजा जाने लगा तेज धूप में तपती ट्राली में शव पड़े होने पर परिजन व स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया इस पर विधायक ने एंबुलेंस बुलाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए और परिवार के लोगों को शांत कराया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने