औरैया // MLC चुनाव के लिए जिले में करीब 96.22 फीसदी मतदान हुआ सुबह आठ बजे से चार बजे तक वोट डाले गए मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा जिलाधिकारी, एसपी, अपर जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वहाँ के हालात का जायजा लिया जिले के सात मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। इनमें 1192 मतदाताओं को वोट डालना था कुल 1147 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया सदर तहसील मतदान केंद्र पर नगर पालिका के सभासद, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने वोट डाला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान केंद्र के बाहर पुलिस व अर्द्धसैनिक बल बड़ी संख्या में तैनात रहे गेट के बाहर मतदाताओं की जाँच की गई मोबाइल व अन्य सामान बाहर ही जमा करा लिया गया चार जोनल मजिस्ट्रेट, सात स्टेटिक मजिस्ट्रेट व माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहे सीसीटीवी कैमरों से चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की गई जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, एसपी अभिषेक वर्मा, एडीएम रेखा एस चौहान ने बिधूना, अजीतमल, औरैया आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया 26 वोटरों को मिले सहायक MLC चुनाव में जिले के 1192 वोटर में 26 ने सहायक लिया इस चुनाव में निरक्षर, अशक्त और बीमार लोगों को सहायक दिया जाता है जनपद में 52 लोगों ने आवेदन किया था उपजिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि जिन लोगों को सहायक मिला, उनका वोट सहायकों ने डाला।
पोलिंग बूथ मतदाता कुल पड़े मत
एरवाकटरा 111105
बिधूना 169166
सहार 151147
फफूंद 197187
अजीतमल 170166
औरैया 240230
अछल्दा 154146
----------------------------------- बिधूना विधायक रेखा वर्मा व सपा नेत्री रचना सिंह ने उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर से हेल्पर वोट पर आपत्ति जाहिर की कहा कि सत्ता पक्ष की तरफ से दबाव बना कर उनके समर्थकों के हेल्पर वोट डलवाए जा रहे हैं इसे रोका जाए उपजिलाधिकारी ने कहा कि वोटर लिस्ट बनाने का काम ब्लाक व नगर पंचायत से हुआ है वहां पर किसी ने हेल्पर वोट का आवेदन किया होगा तो उसे हेल्पर मिला है बूथों पर नहीं दिखे सपा नेता MLC चुनाव को लेकर भाजपाई सुबह से पोलिंग बूथ के बाहर डेरा डाले नजर आए और शाम चार बजे तक डटे रहे जबकि सपा नेता नहीं दिखे इससे कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know