औरैया // सहार ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले बिझाई गाँव में सरकारी जमीन पर बने अवैध कब्जों पर JCB चलाई गई इसके बाद उसी सरकारी जमीन पर पंचायत सचिवालय निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया मामले की शिकायत प्रधान ने पुलिस से की थी ब्लाक सहार के गाँव बिझाई में लंबे समय से कई लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था अवैध कब्जे के सम्बन्ध में गाँव के प्रधान चरन सिंह ने थाना दिबियापुर में शिकायत की थी कि गाटा संख्या 625 पर कुछ लोग अवैध कब्जा किए हुए हैं जबकि उस जमीन पर पंचायत सचिवालय, सामुदायिक शौचालय, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण होना है इसी क्रम में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण का कार्य आरम्भ कर अवैध कब्जे ढहा दिया गया ग्राम प्रधान चरन सिंह, लेखपाल सत्यवीर पाल, ग्राम विकास अधिकारी शिव कुमार दोहरे थाना दिबियापुर के उपनिरीक्षक कुलदीप राजपूत मौजूद रहे अवैध कच्चे कब्जे ढहाने के बाद ग्राम प्रधान चरन सिंह ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत सचिवालय के लिए भूमि पूजन भी किया ग्राम प्रधान चरन सिंह का कहना है कि गाँव सभा की लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर लोग अवैध कब्जे किए थे अब यह जमीन पूरी तरह से कब्जा मुक्त हो गयी है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने