*सपा विधायक अभय सिंह समेत चार के खिलाफ रंगदारी का केस*
🖌️🖌️🖌️
अयोध्या-गोसाईंगंज के सपा विधायक अभय सिंह ने बाराबंकी में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे के संबंध में कहा कि जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनसे उनकी पिछले कई साल से कोई बातचीत नहीं हुई है। कोई पुलिस की ओर से पकड़ा जाए और किसी का भी फर्जी तरीके से नाम ले ले तो इसके लिए क्या कहा जा सकता है। यदि पुलिस के पास कोई मेरी बातचीत का कॉल डिटेल हो तो वह साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करें। विधायक ने कहा कि न तो मैं पकड़े गए आरोपियों को जानता हूं और न ही कोई ठेकेदार मुझसे मिला और न मुझसे बातचीत हुई। मैं तो चुनाव में भी चंदा नहीं मांगता तो किसी से रंगदारी क्या मांगूंगा।
बाराबंकी-रेलवे का ठेका लेने वाली फर्म से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने सपा के गोसाईंगंज (अयोध्या) के विधायक अभय सिंह समेत चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों पर लूट व रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंजीनियर व प्रोजेक्टर मैनेजर की अलग-अलग तहरीर पर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर नामजदों की गिरफ्तारी भी की है।
सफदरगंज-सैद खानपुर व दरियाबद रेलवे स्टेशन के निर्माण का ठेका विभाग ने बेंगलुरु की फर्म श्री गणेश इंजीनियरिंग वर्क्स को दिया है। इंजीनियर विमानदास ने रामसनेहीघाट थाने में दी गई तहरीर में कहा कि 28 मार्च को उनके गाजीपुर प्लांट पर विक्रम व सोनू समेत तीन लोग पहुंचे और कहा कि उन्हें गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह ने भेजा है। रेलवे का जो भी कोई काम करता है दो प्रतिशत विधायक जी को देता है। सात हजार रुपये छीन लिये और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सपा विधायक अभय सिंह, विक्रम, सुरेन्द्र कालिया पर दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know