प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश के सबसे बड़े राज्य
उ0प्र0 में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में: मुख्यमंत्री

कोरोना महामारी के बार-बार बदलते स्वरूप को
ध्यान में रखते हुए निरन्तर सतर्क रहने की आवश्यकता

प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण में वृद्धि की
खबरें आ रहीं, इसके दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए
तथा कोरोना टीकाकरण की गति मंे और तेजी लायी जाए

पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 90 हजार 929 कोरोना टेस्ट किए गए,
अब तक राज्य में 10 करोड़ 92 लाख 44 हजार 939 कोविड टेस्ट सम्पन्न

राज्य में गत दिवस तक 30 करोड़ 46 लाख 61 हजार
से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकीं

लखनऊ: 11 अप्रैल, 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। कोरोना महामारी के बार-बार बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए निरन्तर सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण में वृद्धि की खबरें आ रही हैं। इसके दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए तथा कोरोना टीकाकरण की गति मंे और तेजी लायी जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 17 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 293 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 90 हजार 929 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 10 करोड़ 92 लाख 44 हजार 939 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
राज्य में गत दिवस तक 30 करोड़ 46 लाख 61 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 करोड़ 57 लाख 24 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 85.28 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15 करोड़ 27 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।
विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 01 करोड़ 31 लाख 38 हजार से अधिक किशोरों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 81 लाख 25 हजार से अधिक किशोरों ने द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में अब तक कुल 02 करोड़ 12 लाख 63 हजार से अधिक डोज लगायी जा चुकी हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 23 लाख 75 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। 25 लाख 07 हजार से अधिक प्रिकाॅशन डोज प्रदान की जा चुकी हैं।
-----------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने