मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर के
निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया

सैनिक स्कूल में अगले सत्र से शिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश: मुख्यमंत्री

सैनिक स्कूल के निर्माण कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए

सैनिक स्कूल का कैम्पस भारतीयता की भावना से ओत-प्रोत होना चाहिए

सैनिक स्कूल गोरखपुर सहित पूर्वी उ0प्र0 का गौरव बनेगा

लखनऊ: 16 अप्रैल, 2022

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सैनिक स्कूल में अगले सत्र से शिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि सत्र प्रारम्भ होने से पहले सैनिक स्कूल के एकेडमिक भवन, बालक एवं बालिका छात्रावास सहित समस्त निर्माण कार्य तय समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लिए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने सैनिक स्कूल का कैम्पस भारतीयता की भावना से ओत-प्रोत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सैनिक स्कूल गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश का गौरव बनेगा, क्योंकि किसी भी क्षेत्र में सैनिक स्कूल का होना बड़ी उपलब्धि होती है।
उल्लेखनीय है कि इस सैनिक स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री जी द्वारा 23 जुलाई, 2021 को किया गया था। ‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के ध्येय से निर्माणाधीन इस शैक्षिक संस्थान में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस सैनिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए पृथक कैम्पस होंगे। स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का दर्शन कराने वाला होगा। यहां बनने वाले छात्रावास राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे। साथ ही, कैम्पस के अलग-अलग स्थानों का नामकरण सेना के जांबाजों के नाम पर किया जाएगा। सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के खेलकूद की गतिविधियों के लिए खेलों के विभिन्न कोर्ट एवं मैदान भी विकसित किए जाएंगे। यह सैनिक स्कूल गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में आवंटित 50 एकड़ भूमि पर बन रहा है।
 निरीक्षण के दौरान शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-----------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने