उतरौला (बलरामपुर) :
नवरात्र के पहले दिन मोहनजोत केवटली के समय माता मंदिर से कलश शोभायात्रा श्रृंगारजोत घाट पर राप्ती नदी तक निकाली गई। शोभायात्रा में दो सौ से अधिक कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर लगभग दो किलोमीटर की पदयात्रा की। नदी का पवित्र जल लाया गया।
 मंदिर पर शनिवार से शतचंडी महायज्ञ का कार्यक्रम शुरू हुआ। जो 10 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन दो अप्रैल को मंदिर से कलश शोभायात्रा निकालने के बाद कलश पूजन किया जाएगा। तीन अप्रैल को पंचांग एवं वेदी पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। चार अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम को सात बजे से बारह बजे रात तक श्रीराम कथा का पाठ नैमिषारण्य की बाल व्यास द्वारा किया जाएगा। यज्ञाचार्य अंजनी कुमार व आचार्य अंजनी कुमार द्विवेदी रहेंगे। कलश शोभायात्रा के दौरान बरखंडी सेवा समिति ने मटियरिया कर्मा गांव के मंदिर पर पेयजल व प्रसाद वितरण किया। शोभायात्रा के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। 
राम निवास, बृज बिहारी, माधव शरण, श्यामलाल, बुधराम, संजय गुप्त, दीनानाथ श्रीवास्तव, भगवानदास, मनीराम, जनकराम, स्वामीनाथ समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने