जिलाधिकारी के कड़े तेवर के बाद जनपद की चारों तहसीलों में सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हो गया है। जिससे सरकारी जमीनों पर कब्जा किए लोग अब अपने बचाव को लेकर इधर उधर भाग दौड़ करते नजर आ रहे हैं। देखना है कि प्रशासन का बुलडोजर गांव में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जे को हटवा पाता है। या फिर अभियान बीच में ही दम तोड़ देता है। करनैलगंज की ग्राम पंचायत शाहजोत के पहाड़ापुर में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए भवन को बुलडोजर से नेस्तनाबूत करा दिया गया। इसी प्रकार तहसील सदर अन्तर्गत थाना धानेपुर क्षेत्र में ग्राम विशम्भरपुर में तालाब की 3 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए निर्माण कार्य को बुलडोजर लगवाकर ध्वस्त कराया गया। तहसील क्षेत्र के रुद्रपुर बिसेन में नवीन परती भूमि पर राम आशीष पुत्र देव चन्द्र द्वारा अवैध कब्जा करके दीवार का निर्माण करा लिया गया था। मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम सदर को अवैध कब्जे को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करने के आदेश दिए गये। जिसके क्रम में तहसीलदार सदर ने राजस्व टीम के साथ दीवार को गिरवाकर अवैध कब्जा मुक्त करा दिया। तहसील मनकापुर के ग्राम झिलाही में नवीन परती भूमि पर दबंगों द्वारा 20 वर्षों से अवैध कब्जा करके नाद, हौद, खूंटा, ईंटा आदि लगाकर कब्जा कर लिया गया था जिससे ग्रामवासियों की जल निकासी पूरी तरह से बंद हो गई थी। जिसे एसडीएम ने टीम के साथ बुलडोजर लगाकर हटाया तथा सीमेन्टेड पाइप डलवाकर जल निकासी चालू करा दी गई। वहीं गुरुवार को तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पाल्हापुर में 9.34 हेक्टेयर चारागाह की जमीन से दो बुलडोजर लगाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इस बावत सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिले में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाएं।
गोंडा से राम कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने