अंबेडकर नगर । जलालपुर तहसील अंतर्गत जलालपुर ब्लॉक के निवासी लोक तंत्र सेनानी के निधन पर आला अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी।82 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी के निधन की सूचना पर पहुंचे तहसील के आला अधिकारियों ने पूर्ण राजकीय सम्मान तथा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। जलालपुर तहसील क्षेत्र के जैनापुर गांव के पुरवा कोल्हू पारा निवासी रामदीन यादव ने 82 वर्ष की अवस्था में रविवार को अंतिम सांस ली।इमेरजेंसी के दौरान लोकतंत्र सेनानी ने जेल की विभीषिका को झेला था।
इनके निधन की सूचना पर उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार व कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के साथ पहुंची सलामी गारद ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अंतिम विदाई दी।उनका अंतिम संस्कार लोकतंत्र सेनानी के पुत्रों नरेंद्र देव और अमरजीत यादव ने बताया कि टांडा महादेवा घाट पर किया जाएगा।लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ भाजपा नेता राम प्रकाश यादव,आदित्य प्रकाश मौर्य समेत ग्रामवासियों ने दुख व्यक्त किया है।
ग्राम वासी लोकतंत्र सेनानी राम रूप मौर्य ने बताया कि स्वर्गीय 
रामदीन ने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष किया था और इमरजेंसी के काले समय मे विरोध स्वरूप पर्चे बांटते वक़्त थाने के सामने से गिरफ्तार हुए। विनोबा भावे की तस्वीर छपे पर्चे पर गोवध पर प्रतिबंध लगवाने संबंधी बातें लिखी हुई थी। उस समय विरोध की आवाज को दबाने का केवल एक तरीका रहा,जो था जेल भेज देना। लोकतंत्र सेनानी राम रूप मौर्य और स्वर्गीय राम दीन यादव को साथ में जेल रवाना कर दिया गया जहां दोनों ने 26-8-76 से 18-9-76 तक जेल की यातना भोगी। जेल से छूटने के बाद भी सादे कपड़ों में प्रेस की निगरानी काफी दिनों तक जारी रही धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने