उतरौला(बलरामपुर) महंगाई का यह आलम है कि जरूरत के सामानों के दाम आसमान छूने लगे हैं।फिर चाहे वह आयात की जाने वाली चीजें हों या घरेलू उत्पाद वाली।कुछ ऐसा ही हाल खाद्य पदार्थों का भी हो रहा है।
 नींबू मिर्च से लेकर हरी सब्जी तक बीते दिनों में सब कुछ महंगा हुआ है। पिछले एक महीने पहले नींबू 70रूपये किलो‌ मिल रहा था।अब‌ आलम यह है कि नींबू इस वक्त सेब,अनार जैसे फलों से भी महंगा हो गया है मौजूदा समय में नींबू की कीमतें 400रूपये से लेकर 500रूपये किलो तक पहुंच ग‌ई है इसके अलावा क‌ई सब्जियां लेने के बाद मुफ्त मिलने वाली मिर्च धनिया के दाम भी 150से 200रूपये प्रति किलो के दायरे में पहुंच गए हैं।इस साल गर्मी का आलम मार्च से ही शुरू हो गया है जिसका असर हरी सब्जियों के कीमतों में भी पड़ा है।जो लगातार ऊंचे दामों में बिक रही है फसलों में ज्यादा पानी और खेती के कीमतों में हु‌ई वृध्दि की वजह से भिंडी से लेकर तुर‌ई शिमला मिर्च की कीमतें सैकड़ा पार कर चुकी हैं। मार्च के शुरूआती हफ्ते में हरी मिर्च की कीमत प्रति किलो 40रूपये मिल रही थी।वही अप्रेल की शुरूआत में दुकानों पर 120रूपये प्रति किलो के भाव पर आ ग‌ई है।धनिया के दामों मे भी काफी इजाफा हुआ है।हालाकि सब्जी विक्रेताओं के अनुसार रमजान व अन्य त्यौंहारो के कारण नींबू के दामों मे बढ़ोतरी हुई है बाजार में कम आवक और खरीदारी में मचा अफरा तफरी ने नींबू का दाम बढ़ाने‌ में कोई कसर नहीं छोड़ी है।दूसरी तरफ गर्मी का सीजन आते ही साफ्ट ड्रिंक,से जुड़े उद्योगों ने नींबू उत्पादको को बड़े आर्डर देना शुरू कर दिया है सप्लाई और डिमांड के इस अंतर ने भी नींबू की कीमतों में जबरदस्त इजाफा किया है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने