नेपाल राष्ट्र के दांग से पधारे पीर रतननाथ पीठ के महंथ द्वारा पूजन कर श्री रामकथा का शुभारंभ हुआ डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा अपने पूज्य पिता नागेश्वर नाथ सिंह की स्मृति में नौ दिवसीय श्री राम कथा एंव प्रत्येक दिन भंडारे का आयोजन किया। बलरामपुर। जनपद के देवीपाटन के जनकपुर में चल रही राम कथा के चौथे दिन संत सर्वेश जी महाराज ने कहा की जब जब पृथ्वी पर पाप बढ जाता है तब भगवान अवतार लेते हैं और भक्तो को सुख देते हैं तुलसी जी मानस में कहते है की जब जब होई धरम के हानी बाढय असुर अधम अभिमानी तब तब प्रभु धरि विविध सरीरा हरहि सदा भव सज्जन पीरा कथा के दौरान देवी पाटन महंत योगी मिथलेश नाथ जी महाराज दाग़ के महंत,आयोजक डाक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू,प्रेम नारायण शुक्ल,गन्ना चेयरमैन योगेंद्र सिंह पप्पू भैया,डीपी सिंह बैस,विजय सिंह,प्रवीण सिंह जी प्रमुख तुलसीपुर हिंदू महासंघ के प्रदेश सचिव शैलेंद्र सिंह, गौरव मिश्रा,शिवम मिश्रा,अरूण गुप्ता राजू पहलवान आज हजारों श्रोताओं ने श्री राम कथा का रसास्वादन किया एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know