सॉल्वर के जरिये नीट की परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के सदस्य लखनऊ के मोहनलालगंज पीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ अफरोज को शासन ने निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अफरोज को लेकर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा को रिपोर्ट भेजी थी, जिसपर कार्रवाई हुई है। डॉ. अफरोज कंडीडेट के अलावा सॉल्वर भी उपलब्ध कराता था। गिरोह के सरगना पटना के पाटलिपुत्र निवासी पीके उर्फ नीलेश कुमार और केजीएमयू लखनऊ के छात्र रहे ओसामा शाहिद के साथ मिलकर काम करता था।
नीट परीक्षा में धांधली के आरोपी डॉ. अफरोज अहमद को क्राइम ब्रांच व सारनाथ थाने की पुलिस ने 15 मार्च को सिंहपुर बाईपास से गिरफ्तार किया। आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। बलरामपुर के तुलसीपुर थाना अंतर्गत नई बाजार पुरवा निवासी डॉ. अफरोज लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी एवं मोहनलालगंज सीएचसी में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत था।
वह वर्ष 2010-11 के सत्र में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया तथा सत्र 2017-18 में पास आउट हुआ वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन हुआ। वर्तमान में लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी एवं मोहनलालगंज सीएचसी में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know