संवाददाता आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर
कथा में आचार्य श्री प्रदीप शास्त्री जी महाराज के द्वारा हो रही है अमृत वर्षा ।सभी श्रोतागण कर रहे हैं कथा का रसपान। जिले के आलापुर जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नवा गांव में चल रही है संगीतमयी श्री राम की कथा। कथा में अयोध्या धाम से पधारे परम पूज्य आचार्य श्री प्रदीप जी महाराज ने अपने मुखारविंद से कथा में कहा कि व्यक्ति को जब धर्म का अभिमान हो जाता है तो भगवान बावन से विराट होकर अभिमान रूपी संपत्ति को भगवान नाप लेते हैं सत्य में यदि देखा जाए तो सारी संपत्ति भगवान जी की है यथा संपत्ति सब रघुपति के आही। इसी क्रम में महाराज जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए नाना प्रकार के अवतार में भगवान दुष्टों का मान मर्दन करके भक्तों का सम्मान बढ़ाते हैं जब जब धरा पर धर्म की हानि। अधर्म का विस्तार होता है तब तब नाना वेश में प्रभु का अवतार होता है। *जब जब होय धर्म के हानि ,बाड़ी असुर अधम अभिमानी। तब तब धरी प्रभु विविध है शरीरा। हर ही कृपा निधि सज्जन पीरा। कथा के चौथे दिन में ग्रामसभा नवा गांव में परम पूज्य आचार्य श्री प्रदीप शास्त्री जी महाराज ने कथा का रसपान कराते हुए सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया। सैकड़ों की संख्या में सभी भक्तों कर रहे हैं कथा का रसपान दूरदराज से आए सभी श्रद्धालु भव्य रुप से ले रहे हैं कथा का आनंद। भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों के द्वारा नृत्य भी किया गया। इस मौके पर आचार्य रामानुज शास्त्री जी महाराज,वरिष्ठ समाजसेवी सुनील मौर्य सहयोगी जयप्रकाश मौर्य , राजमन जायसवाल, सुभाष विश्वकर्मा, राजेश सोनी, अखिलेश यादव,कप्तान मिश्रा ,सुनील दत्त मौर्य, अंगद सोनी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अमन मिश्रा, सुनील दत्त के मौर्य नारायण दत्त मौर्य सोनू संजय अनिल रवि व समस्त ग्रामवासी गण कथा में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know