*सोशल मीडिया से हुआ प्यार,बाद में आई दरार*

🖌️🖌️🖌️

 
अयोध्या - सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती इस कदर परवान चढ़ी कि वैवाहिक रिश्ते तक पहुंच गई। प्यार में पागल युवती को मित्र युवक अपने साथ लेकर भाग गया। दोनों ने मंदिर में शादी रचा साथ-साथ जीने मरने की कसमें भी खा लीं लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक निभ न सका। प्यार में धोखा खाई युवती के पिता ने कुमारगंज थाने में अपनी बेटी के मित्र युवक के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी पिता ने कुमारगंज थाना पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की वर्ष 2019 में राजस्थान के धौलपुर बसेड़ी लाड़पुरा निवासी युवक सुमित गौड़ पुत्र सुरेश चंद्र से मोबाइल इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हो गई थी। दोनों आपस में मोबाइल पर चैटिंग करने लगे थे। इसी क्रम में बीते 31 जुलाई 2021 को उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान ले गया और वहां पर दुर्गा माता मंदिर में पांच अगस्त 2021 को बहला-फुसला कर शादी कर लिया था। काफी खोजबीन के बाद समूचे घटनाक्रम की जानकारी हुई थी। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी बेटी से बहला-फुसला कर शादी करने के बाद कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए गए लेकिन अब वह युवक उनकी बेटी को अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। यह बात राजस्थान से वापस लौटने के बाद उसकी बेटी ने अपने पिता को बताई। पिता का आरोप है कि युवक सुमित की करतूतों से तंग आकर उसकी बेटी ने आत्महत्या का भी प्रयास किया, जिसके चलते उसे काफी चोटें भी आ गई थीं। पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ युवक सुमित गौड़ ने धोखाधड़ी करते हुए जीवन बर्बाद करने का एक नाटक रचा है। आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने