*गुरुवार से तीन दिन राहत बरसने के आसार,बूंदाबांदी की संभावना*
*अयोध्या*
तेज धूप व भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है। ऐसे में 21, 22 व 23 अप्रैल को हल्के बादल छाए रहने व बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान सोमवार की अपेक्षा कम रहा, लेकिन तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। अमूमन बाजार दिन में बंद रहे, जो खुले भी रहे वहां व्यापारी ग्राहक की बाह जोटते रहे। मौसम विभाग की वैज्ञानिकों की मानें पिछले पांच वर्षों में इस बार का अप्रैल सबसे गर्म साबित हो रहा है।
नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ के मुताबिक मंगलवार को जनपद में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी अभी और बढ़ेगी, लेकिन इधर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता दिख रहा है। आने वाले दिन बूंदाबांदी के आसार हैं। पूर्वी हवा के सामान्य व सामान्य से तेज गति से चलने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know