उतरौला(बलरामपुर) दीवानी न्यायालय परिसर उतरौला में बने एसडीएम के पुराने न्यायालय भवन का निरीक्षण जिलाधिकारी ने मंगलवार को किया। इस दौरान एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा भी रहे। एसडीएम ने जिलाधिकारी को भवन के बारे में अवगत कराया।
बताते चलें कि एसडीएम का न्यायालय काफी अरसा पहले से दीवानी न्यायालय परिसर में संचालित था। उसके बाद नया तहसील भवन बनने पर एसडीएम उतरौला का न्यायालय नये तहसील भवन में स्थानांतरित हो गया और पुराने न्यायालय भवन को राजस्व विभाग ने बंद कर दिया । पुराने न्यायालय भवन काफी समय से बंद रहने से भवन धीरे धीरे खण्हर होता गया। इस भवन को राजस्व विभाग से न्याय विभाग को हस्तांतरित करने के लिए अधिवक्ता संघ उतरौला,व तत्कालीन एसडीएम उतरौला ने जिलाधिकारी को कई पत्र लिखा। उस पत्र को जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग से न्याय विभाग को हस्तांतरित कर देने की संस्तुति शासन को भेज दिया लेकिन इस पुराने भवन का हस्तांतरण न्याय विभाग को अभी तक नहीं हो पाया। इस भवन को न्याय विभाग को हस्तांतरित होने पर इस पर अतिरिक्त न्यायालय भवन के निर्माण की मांग अधिवक्ता संघ उतरौला बराबर करता चला आ रहा है। विगत दिनों पुराने एसडीएम न्यायालय भवन के हो रहे खण्हर होने की खबर मीडिया में प्रकाशित होने पर  जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एसडीएम उतरौला के न्यायालय के पुराने भवन का निरीक्षण किया और एसडीएम से प्रकरण की जानकारी ली। जिलाधिकारी के निरीक्षण पर अधिवक्ता संघ उतरौला ने आभार व्यक्त किया।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने