औरैया // भ्रष्टाचार के मामले अब धीरे धीरे उजागर होने शुरू हो गए हैं निलंबित हुए जिलाधिकारी के कार्यकाल के सभी मामले धीरे धीरे सामने आने लगे हैं जिला पंचायत प्रशासक रहते हुए निलंबित जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आवास के चारों ओर सड़क बनाने का बजट स्वीकृत कराया था करीब 50 लाख के बजट से 500 मीटर से अधिक की सड़क बनाई गई है निर्माण में जिला पंचायत के नियमों की अनदेखी की गई है शासन की ओर से भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित तत्कालीन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के हटते ही उनसे जुड़ी तमाम अनियमितताओं के मामले सामने आने लगे हैं नियमानुसार जिला पंचायत का बजट सिर्फ जनता के हित में ही खर्च किया जाता है इसके बावजूद भी जिलाधिकारी आवास ककोर मुख्यालय में 54 सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाए जा रहे जिलाधिकारी आवास की दीवार से सटी सीसी रोड को जिला पंचायत के बजट से बनाया गया है जब कि इस बजट का प्रयोग यहाँ नहीं होना था इसके बाबजूद यहाँ पर इसका ईस्तेमाल हुआ अभी तू शुरुआत है अभी और भी मामले सामने आयेंगे।
औरैया :- नियमों को ताक पर रखकर जिला पंचायत के बजट से जिलाधिकारी आवास के पास बनाई गई सी सी सड़क।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know