औरैया // विधानसभा चुनाव के सातों चरणों में औरैया डिपो की करीब 68 बसों में से 49 बस चुनाव ड्यूटी में लगी थी सातों चरणों में लगी 49 बसों का 2.15 करोड़ रुपये विभाग का बिल बना है, जिसे विभाग ने चुनाव आयोग को भेज भी दिया है विधानसभा चुनाव के लिए औरैया डिपो से 68 में से 49 बसों की ड्यूटी लगी थी चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था साथ ही घंटे-घंटे भर बसों का इंतजार करना पड़ा था डिपो की 19 बसें ही यात्रियों के लिए संचालित की जा रही थी चुनाव ड्यूटी में लगी 49 बसें मतगणना खत्म होने के बाद 11 मार्च को औरैया डिपो लौट आई थी। रोडवेज के स्थानीय अधिकारी ने चुनाव में लगी इन बसों का दो करोड़ 15 लाख रुपये का बिल तैयार किया है। एआरएम आरएस चौधरी ने बताया कि जल्द ही भुगतान होने की भी संभावना है इससे बसों की मरम्मत का कार्य भी हो सकेगा।
औरैया :- चुनाव ड्यूटी में लगी बसों के किराये का बजट आयोग से जल्द मिलने की उम्मीद।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know