सुबह ए बनारस क्लब की ओर से मंगलवार को जलसंरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं, शिक्षकों समेत व्यापारियों ने जलसंरक्षण की शपथ ली।

संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष अनिल केशरी ने कहा कि भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। ऐसे में हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए हमें सतर्क रहना होगा और दूसरों को भी प्रेरित करना होगा। शहर में तमाम जगहों पर देखने को मिलता है कि लोग बेवजह पानी बर्बाद करते हैं। जलसंरक्षण की ओर सकारात्मक पहल कर भावी पीढ़ी के लिए पानी का संचय करना होगा।

डॉ. अशोक कुमार राय, राजन सोनी, प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी ने कहा कि सभी काशीवासियों से अपील है कि घरों में पाइप से होने वाले लीकेज को रोकें, खराब टोटियां जल्द बदलें, हाथ धोते एवं दाढ़ी बनाते समय टोंटी बंद रखें, पानी के इंतजार में टोटी खुली न छोड़ें, ओवरहेड टैंकों से पानी न बहने दे, कार, छत, फर्श तथा सड़क धोने में पेयजल का प्रयोग न करें। इस दौरान नंदकुमार टोपी वाले, प्रदीप गुप्त, सुमित सर्राफ, पारस केसरी आदि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने