आज प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच शान्तिपूर्वक सम्पन्न

प्रातः 6ः00 बजे से केन्द्रीय मानीटरिंग कन्ट्रोल रूम से प्रत्येक जनपद में प्रश्न-पत्रों के खुलने पर रखी गयी पैनी नजर

जनपद-आगरा में फर्जी सचल दल पकड़ा गया, सभी को भेजा गया जेल

हाईस्कूल विज्ञान का प्रश्न-पत्र तथा इण्टरमीडिएट गणित का प्रश्न-पत्र फर्जी रूप से वायरल करने पर सचिव द्वारा प्राथमिकी दर्जं

लखनऊ 04 अप्रैल 2022
       आज दिनांक 4-4-2022 को प्रथम पाली में हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट में जीव विज्ञान तथा गणित की परीक्षा थी, जो शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। आज केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम, लाखनऊ से प्रातः 6ः00 बजे से ही प्रत्येक जनपद के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पैनी नजर रखी जा रही थी। डबल लॉक से प्रश्न-पत्र के पैकेट को खोलने पर विशेष नजर रखी गयी।
       आज जनपद आगरा में एक फर्जी सचल दल पकड़ा गया। चार व्यक्ति फर्जी सचल दल बनाकर, भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी में बैठकर परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर केन्द्र व्यवस्थापक को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। केन्द्र व्यवस्थापक को शक होने पर, इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक, आगरा को दी गयी, जो तत्काल मौके पर पहुँच गये। प्रारम्भिक जाँच पड़ताल में यह पता चला कि शासन/विभाग द्वारा यह सचल दल गठित नहीं किया गया था। तत्काल पुलिस बुलाकर उन्हें जेल भेज दिया गया।
      संज्ञान में आया कि हाईस्कूल विज्ञान का प्रश्न-पत्र तथा इण्टरमीडिएट गणित का प्रश्न-पत्र व्हाट्सएप पर वायरल किये जाने की अफवाह फैलायी जा रही है। उक्त कथित प्रश्न-पत्रों के मिलान हेतु तत्काल शिक्षा निदेशक श्री विनय कुमार पाण्डेय द्वारा सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज को निर्देश दिये गये। मिलान में उक्त प्रश्न-पत्र पूर्ण रूप से फर्जी पाया गया। इस सम्बन्ध में सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज श्री दिव्यकान्त शुक्ल द्वारा थाना सिविल लाइन्स, प्रयागराज में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने