न्यूज रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस संस्था द्वारा समर्थित समृद्धि महिला एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पिंडवाड़ा के अंतर्गत आदिवासी महिलाओं ने मिलकर समृद्धि देशी अंडा कलेक्शन सेंटर का उदघाटन पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डाक्टर परमानन्द जी तेंभुलकर और कृषि सहायक अधिकारी श्री दिनेश कुमार मीणा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर आजीविका संवर्धन कार्यक्रम की समन्वयक हेमलता रावत ने कलेक्शन सेंटर के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इन्होंने बताया कि संस्था और सरकार के सहयोग से आदिवासी अंचल की 498  महिलाएं वर्तमान में मुर्गीपालन कर अपनी आजीविका को बढ़ा रही है। कृषि विज्ञान सिरोही और जोधपुर कृषि यूनिवर्सिटी के सहयोग से कड़कनाथ नस्ल को स्थापित किया है। इनके अंडो में प्रोटीन के साथ लौह तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता  है। यहां पर हर दूसरी महिला एनेमिक है अतः स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए कड़कनाथ को प्रोत्साहित किया गया। इस सेंटर के माध्यम से दूर बैठी महिला अपने मुर्गियों के अंडों को बेच पाएगी। कड़कनाथ के अंडे और मुर्गों के लिए होम डिलेवरी की सुविधा दी जाएगी। साथ ही कंपनी के माध्यम से बाजारीकरण को गति प्रदान कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में धनारी के पशु चिकित्सक, सीएमएफ संस्था से गणपत सिंह कुंपावत, कंपनी के सीईओ रमेश लाल, एल एस ए महावीर सिंह, रंजना डांगी, संदीप सिंह , सुमेर सिंह, राकेश चंदेल और कंपनी की  बोर्ड मेंबर नवली बाई और अन्य महिला सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने