बलरामपुर/जुमा अलविदा व ईदुल फित्र को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर व ग्रामीण के संभ्रांत जनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को सकुशल संपन्न कराने के संबंध म़े लोगों से सुझाव मांगे गये।
बिजली की अघोषित कटौती का मुद्दा पूरी बैठक में छाया रहा। एसडीएम संतोष ओझा ने बताया कि बिजली के संबंध में विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक हुई है।
शीघ्र ही कटौती की समस्या से निजात मिल जाएगी। नमाज वाले स्थलों की व्यापक साफ-सफाई व चूने के छिड़काव कराने का निर्देश नगर पालिका को दिया गया है। लाउडस्पीकर के बारे में शासन से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या सीमित होने के साथ ध्वनि के निर्धारित मानकों का प्रयोग करने की जिम्मेदारी संभ्रांत जनों को लेनी होगी।
सीओ उदयराज सिंह ने कहा कि बिना अनुमति के पारंपरिक जुलूसों के अतिरिक्त अन्य कोई शोभायात्रा या जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
सोशल मीडिया पर भ्रामक या सामाजिक वैमनस्यता पैदा करने वाले संदेश फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान कानून व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईओ अवधेश वर्मा, हाफिज दय्यान, मौलाना जायर अब्बास, आदिल हुसैन, सद्दाम खां, दीपक चौधरी, रामप्रकाश गुप्त समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
सादुल्लाहनगर में आयोजित बैठक में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज, कारी वसीम बेग, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद अकलीम, मुहम्मद एहसान, मजीबुल्लाह, मुहम्मद जाफर, साजिद अली, रमेश तिवारी, बालक राम यादव, आलमगीर, अतुल उपाध्याय, रतीराम यादव, शब्बू रजा,अवधेश उपाध्याय, राजेश वर्मा, विष्णु गुप्ता, बृजेश तिवारी, संजय, रमेश चौहान, बिपिन सिंह, कमलेश गुप्ता, फैजान खान, सुमित सिंह, साजिद अली, दुखेश्वर प्रसाद, मुहम्मद जाफर, अखिलेश पाँडेय, राजू उपाध्याय, राम अजोर राठोर, बजरंगी, अंसार चौधरी, तालुकदार, रतीराम यादव,आज्ञाराम मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know