प्रदेश में प्रभावी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और कोरोना
टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही: मुख्यमंत्री

राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को कोविड टीकाकवर
उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा

प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले
बढ़ रहे, इसके दृष्टिगत सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाए

पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 24 हजार 673 कोरोना टेस्ट किए गए,
अब तक राज्य में 10 करोड़ 94 लाख 59 हजार 893 कोविड टेस्ट सम्पन्न

राज्य में गत दिवस तक 30 करोड़ 56 लाख 55 हजार से
अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगभग 700 निजी
टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज लगायी जा रही, इन टीकाकरण
केन्द्रों पर बूस्टर डोज के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए

यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहें

नियम के विरुद्ध संचालित अथवा अधोमानक नर्सिंग कॉलेजों को
चिन्हित कर, इनके संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए

प्रदेश में गेहूं खरीद सुचारु रूप से जारी रहे इस हेतु क्रय केन्द्रांे का सतत
निरीक्षण किया जाए, गेहूं के सुरक्षित भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था की जाए

शासकीय कार्यालयों में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से उपस्थित हों,
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में सतत् आकस्मिक निरीक्षण किया जाए

आमजन की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका निस्तारण किया जाए,
शासकीय कार्यालयों में सिटीजन चार्टर को प्रभावी रूप से लागू किया जाए

 किसी भी कार्यालय में कोई भी फाइल 03 दिनों से अधिक
लम्बित न रहे, इसमें देरी होने पर जवाबदेही तय की जाए

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से केन्द्र व
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 15 करोड़ गरीब जनता के
भरण-पोषण के लिए निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है

लखनऊ: 13 अप्रैल, 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रदेश में प्रभावी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और कोरोना टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को कोविड टीकाकवर उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। 12 से 14 और 15 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण की प्रगति संतोषप्रद है। इसे और तेज किया जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत टीम-09 की बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। इसके दृष्टिगत सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
मुख्यमंत्री जी को बैठक में अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 37 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 307 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 24 हजार 673 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 10 करोड़ 94 लाख 59 हजार 893 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
राज्य में गत दिवस तक 30 करोड़ 56 लाख 55 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 करोड़ 62 लाख 37 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 85.63 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15 करोड़ 28 लाख से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।
विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 01 करोड़ 31 लाख 54 हजार से अधिक किशोरों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 82 लाख 55 हजार से अधिक किशोरों ने द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में अब तक कुल 02 करोड़ 14 लाख 10 हजार से अधिक डोज लगायी जा चुकी हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 26 लाख 59 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। 25 लाख 36 हजार से अधिक प्रिकॉशन डोज प्रदान की जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश में लगभग 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज लगायी जा रही है। इन टीकाकरण केन्द्रों पर बूस्टर डोज के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहें।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश देते हुए कहा कि नियम के विरुद्ध संचालित अथवा अधोमानक नर्सिंग कॉलेजों को चिन्हित कर इनके संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। बिना मान्यता के कॉलेज का संचालन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्परता से कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में गेहूं खरीद सुचारु रूप से जारी रहे इस हेतु क्रय केन्द्रांे का सतत निरीक्षण किया जाए। गेहूं के सुरक्षित भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक दशा में किसानों को उनके गेहूं का भुगतान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शासकीय कार्यालयों में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से उपस्थित हों। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में सतत् आकस्मिक निरीक्षण किया जाए जिससे विलम्ब से आने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। आमजन की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका निस्तारण किया जाए। प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में सिटीजन चार्टर को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। किसी भी कार्यालय में कोई भी फाइल 03 दिनों से अधिक लम्बित न रहे। इसमें देरी होने पर जवाबदेही तय की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 15 करोड़ गरीब जनता के भरण-पोषण के लिए निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राशन के अतिरिक्त निःशुल्क दाल, नमक और खाद्य तेल भी दिया जा रहा है। अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क चीनी भी दी जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि व्यापक जनहित की यह योजना सुव्यवस्थित रूप से चलती रहे, इसके लिए वितरण सामग्री की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं वितरण प्रणाली आदि की नियमित अन्तराल पर समीक्षा की जाए।
--------


--
--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने